Saturday, October 6, 2018

टीवी एक्ट्रेस हिना खान को बिन मेकअप देख सोशल मीडिया यूजर्स उड़ा रहे जमकर खिल्ली, चेहरे से लेकर कपड़ों तक पर आ रहे कमेंट


बिन मेकअप लुक में स्पॉट हुईं हिना खान, TV Bahu akshara aka hina khan without makeup look

मुंबई. टीवी की अक्षरा यानी हिना खान लंदन ट्रिप से लौट आई हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर बिना मेकअप स्पॉट किया गया। हिना ने लॉन्ग ब्लू जैकेट को ऑरेंज टॉप और ब्लू रिप्ड जींस के साथ कैरी किया था। ये अटायर उनपर सूट नहीं हो रहा था। सोशल मीडिया पर उन्हें गेटअप के लिए खराब कमेंट्स मिल रहे हैं। किसी ने उन्हें काली माता कहा तो किसी ने कपड़े देखकर भिखारी से उनकी तुलना कर दी। कुछ ने तो ये तक कह दिया कि वो लंदन से किसी के कपड़े चुराकर भागी हैं। बता दें, हिना अक्सर अपने स्टनिंग लुक से सुर्खियों रहती हैं।

- हिना को 'बिग बॉस' सीजन 12 के प्रीमियर एपिसोड के लिए अप्रोच किया जा रहा है। मेकर्स चाहते हैं कि वे ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करें।
- हिना खान ने रॉकी जायसवाल के साथ अपने रिश्ते को 'बिग बॉस सीजन 11 के दौरान कबूला था, जब रॉकी ने एक स्पेशल टास्क के दौरान घर में एंट्री ली थी।
- बिग बॉस में जाने के लिए हिना ने 7 किलो वजन कम किया था। खबरों के मुताबिक, 'खतरों के खिलाड़ी' से बाहर आने के बाद हिना ने जिम ज्वाइन किया था और कड़ी मेहनत कर अपना वजन घटाया।
- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दौरान हमेशा साड़ी में नजर आईं हिना को 'बिग बॉस' में वेस्टर्न आउटफिट में देखा गया था।
सिर्फ एक शो में नजर आईं हिना
- श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में जन्मी हिना 30 साल की हो चुकी हैं। उन्होंने 2009 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से टीवी पर डेब्यू किया था।
- इस शो के अलावा वे किसी और शो में नजर नहीं आईं। उन्होंने 'कयामत', 'परफेक्ट ब्राइड', 'चांद छुपा बादल में', 'साथ निभाना साथियां', 'वारिस' जैसे शोज में कैमियो किया था। 
- 2013 में 'ईस्टर्न आई' मैगजीन ने 'टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वूमन' की लिस्ट में हिना का नाम शामिल किया था।



Share:

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Definition List

Unordered List

Support