This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Saturday, October 6, 2018

बॉलीवुड के 5 गाने, जिन्हें गाने पर आपको जेल हो सकती है!



गाने अच्छे या बुरे होते हैं. सुरे या बेसुरे होते हैं. मगर कभी सुना है कि गाने कानूनी या गैर कानूनी हों? आज सुन लो. देख भी लो:
1.
मैं लैला-लैला चिल्लाऊंगा कुर्ता फाड़ के
मैं मजनूं-मजनूं चिल्लाऊंगी कुर्ता फाड़ के


वैसे तो हर व्यक्ति को कुछ भी पहनने की छूट है, मगर IPC में ‘पब्लिक ओब्सेनिटी’ के लिए सजा है. अगर ये अपना कुर्ता फाड़ने की बात कर रहे हैं, तो धारा 294 के तहत इनपर केस चल सकता है. तीन महीने की सजा मिल सकती है, फाइन के साथ.



2.
तू मैके चली जाएगी मैं डंडा लेकर आऊंगा
भैयाजी पत्नी के उत्पीड़न का केस चलेगा इनपर. अगर पत्नी ने इनकी FIR करवा दी तो धारा 498A के तहत केस चलेगा. मतलब पति या उसके रिश्तेदारों के हाथों पत्नी/बहू का उत्पीड़न. इसमें मानसिक और शारीरिक, दोनों उत्पीड़न शामिल होंगे.


झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियोमैं तेरी सौतन लाऊंगा, तुम देखती रहियो
इसके अलावा, लगेगी धारा 494. कानून के मुताबिक़ कोई आदमी या औरत एक पत्नी या पति के होते हुए दूसरी शादी नहीं कर सकते. पहले इनको पिछले पति या पत्नी से तलाक लेना होगा. चाहे कोई भी धर्म हो. इसलिए ‘सौतन लाने’ का आइडिया लॉन्ग टर्म में काम नहीं आएगा.
3.
तेरे घर के सामने
इक घर बनाऊंगा


इन्होंने प्रॉपर्टी खरीद रखी हो तो बात अलग है. मगर प्रॉपर्टी अगर ली नहीं है तो IPC की धारा 247 के तहत सजा होगी. मने बिना अपने नाम जमीन सैंक्शन हुए उसपर कंस्ट्रक्शन करना. 50 हजार का फाइन लगेगा और बिल्डिंग गिरा अलग दी जाएगी. ऐसे में हीरो के लिए गर्लफ्रेंड से ब्रेक अप कर किसी और को ढूंढने की सलाह रहेगी.
हालांकि अगर गीत गाने वाले मजदूर या राजमिस्त्री है भी वो सजा से बच सकता है.
4.
सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई


जिस अर्जेंट तरीके से यहां जाने की बात की गई है, लगता नहीं है कि हिरोइन की कोई भी प्लानिंग थी. कह रही हैं कि न रास्ता मालूम न तेरा नाम पता मालूम. ऐसे में उसके पास वीजा अप्लाई करने का टाइम तो कतई नहीं होगा. वीजा के बिना 7 समंदर पार जाने पर आपको धरा जा सकता है. वो भी यहां की नहीं, वहां की पुलिस से. गैरकानूनी तरीके से देश में घुसने का केस अलग चलेगा.
5.
तेरा पीछा न मैं छोडूंगा सोनिये
भेज दे चाहे जेल में
प्यार के इस खेल में




IPC की धारा 354D के मुताबिक़ किसी लड़की का पीछा करना, जबरन उससे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करना, मिलने की कोशिश करना, पीछा करना, या इंटरनेट पर उसपर नजर रखना स्टॉकिंग कहलाता है. जिसका अपराधी साबित होने पर बंदे को भारी फाइन देने के साथ तीन साल तक की सजा हो सकती है.
हीरो भी गजब का बेशर्म है. उसे पता है कि लड़की ने केस कर दिया तो सजा होगी. मगर नाचने में कोई कसर नहीं छूट रही.
Share:

Loveyatri Box Office Day 1: सलमान के बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म 'लवयात्री' को मिली धीमी शुरुआत



Loveyatri Box Office Day 1: Aayush Sharma and Warina Hussain film earns 2.80 crore on Day one



बई: सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की पहली फिल्म ‘लवयात्री’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म से अभिनेत्री वारिना हुसैन ने भी हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया है. फिल्म की रिलीज़ से पहले इसके प्रचार प्रसार में मेकर्स और इसके सितारों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी, हालांकि कमाई के आंकड़ें प्रमोशन के मुताबिक सामने नहीं आए हैं.





कोईमोई डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म पहले दिन 2.80 करोड़ रुपए का ही कारोबार कर पाई है. फिल्म ट्रेड के जानकारों ने अनुमान लगाया था कि ‘लवयात्री’ को 3 करोड़ की ओपनिंग हासिल हो सकती है, लेकिन फिल्म अनुमानित कमाई नहीं कर पाई है.


Share:

पेट्रोल-डीजल के दाम: जेटली ने दी दर्द की दवा, मर्ज फिर भी लाइलाज



अरुण जेटली, केन्द्रीय वित्त मंत्री


वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे से दबाव में आई मोदी सरकार ने तत्काल प्रभाव से पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये के कटौती का ऐलान किया है. ये ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने दावा किया कि इस राहत से केंद्र सरकार के राजस्व पर नुकसान नहीं होगा.
हालांकि जेटली ने कहा कि उपभोक्ताओं को वैश्विक स्तर पर निर्धारित हो रही विवशता को समझने की जरूरत है. यानी वित्त मंत्री ने साफ संकेत दिए कि उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में महंगे पेट्रोल-डीजल के लिए तैयार रहने की जरूरत है.


गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय और पेट्रोलियम मंत्रालय के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर हुई अहम बैठक के बाद जेटली ने केन्द्र सरकार के खाते से 2.50 रुपये  की कटौती का ऐलान किया है. इस कटौती में 1.50 रुपये प्रति लीटर का बोझ केन्द्र सरकार पर पड़ेगा और 1 रुपये प्रति लीटर का बोझ ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को उठाना पड़ेगा.


आम आदमी को समझना होगा ग्लोबल चुनौती
बाहरहाल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी चुनौतियों पर जेटली ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों पर अनिश्चितता हावी है. जेटली ने दलील दी कि यह कोई नहीं जानता कि कच्चे तेल पर ईरान क्या रुख लेगा? इस मामले में ओपेक किस करवट बैठेगा? अमेरिका में लगातार हो रहे घरेलू बदलाव का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. अमेरिकी डॉलर में जारी मजबूती के चलते रुपये समेत दुनिया की कई करेंसी दबाव में हैं और इसका नुकसान दुनियाभर में आम आदमी को उठाना पड़ रहा है.
5 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो सकता पेट्रोल-डीजल  
केंद्रीय वित्त मंत्री ने पेट्रोल-डीजल में 2.50 रुपये की कटौती का ऐलान करते हुए कहा कि आम आदमी को कम से  कम 5 रुपये प्रति लीटर की राहत तत्काल प्रभाव से पहुंचाई जा सकती है. जेटली ने कहा कि राज्य सरकारें पेट्रोल-डीजल पर एडवैलोरम टैक्स वसूलती हैं. और राज्यों का औसत टैक्स 29 फीसदी है. इसके चलते जैसे है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल महंगा होता है राज्य सरकारों की कमाई में इजाफा होने लगता है.
जेटली ने दावा किया कि कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे से केन्द्र सरकार की कमाई स्थिर रहती है. लिहाजा, मौजूदा स्थिति में राज्यों को केन्द्र की 2.50 रुपये की कटौती की तर्ज पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त कटौती का रास्ता साफ करना होगा.

कुल मिलाकर जेटली ने फिलहाल आम लोगों को तेल कीमतों में महंगाई की मार से निजात तो दी है लेकिन वे इस मर्ज का स्थाई समाधान पेश करने में विफल रहे. उनके खुद के शब्दों में कहा गया है कि तेल कीमतों को लेकर अनिश्चितता का माहौल है. यानी कहा नहीं जा सकता कि तेल कीमतें आगे कितनी और बढ़ सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो सरकार फिर कोई राहत देगी या नहीं, ये तो भविष्य बताएगा लेकिन सरकार तेल कीमतों को कंट्रोल करने के मामले में बिल्कुल बेबस है. सरकार ने दर्द से राहत तो दे दी है लेकिन महंगाई के इस मर्ज को हमेशा के लिए दूर करने का कोई इलाज उसके पास नहीं है.

Share:

टीवी एक्ट्रेस हिना खान को बिन मेकअप देख सोशल मीडिया यूजर्स उड़ा रहे जमकर खिल्ली, चेहरे से लेकर कपड़ों तक पर आ रहे कमेंट


बिन मेकअप लुक में स्पॉट हुईं हिना खान, TV Bahu akshara aka hina khan without makeup look

मुंबई. टीवी की अक्षरा यानी हिना खान लंदन ट्रिप से लौट आई हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर बिना मेकअप स्पॉट किया गया। हिना ने लॉन्ग ब्लू जैकेट को ऑरेंज टॉप और ब्लू रिप्ड जींस के साथ कैरी किया था। ये अटायर उनपर सूट नहीं हो रहा था। सोशल मीडिया पर उन्हें गेटअप के लिए खराब कमेंट्स मिल रहे हैं। किसी ने उन्हें काली माता कहा तो किसी ने कपड़े देखकर भिखारी से उनकी तुलना कर दी। कुछ ने तो ये तक कह दिया कि वो लंदन से किसी के कपड़े चुराकर भागी हैं। बता दें, हिना अक्सर अपने स्टनिंग लुक से सुर्खियों रहती हैं।

- हिना को 'बिग बॉस' सीजन 12 के प्रीमियर एपिसोड के लिए अप्रोच किया जा रहा है। मेकर्स चाहते हैं कि वे ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करें।
- हिना खान ने रॉकी जायसवाल के साथ अपने रिश्ते को 'बिग बॉस सीजन 11 के दौरान कबूला था, जब रॉकी ने एक स्पेशल टास्क के दौरान घर में एंट्री ली थी।
- बिग बॉस में जाने के लिए हिना ने 7 किलो वजन कम किया था। खबरों के मुताबिक, 'खतरों के खिलाड़ी' से बाहर आने के बाद हिना ने जिम ज्वाइन किया था और कड़ी मेहनत कर अपना वजन घटाया।
- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दौरान हमेशा साड़ी में नजर आईं हिना को 'बिग बॉस' में वेस्टर्न आउटफिट में देखा गया था।
सिर्फ एक शो में नजर आईं हिना
- श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में जन्मी हिना 30 साल की हो चुकी हैं। उन्होंने 2009 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से टीवी पर डेब्यू किया था।
- इस शो के अलावा वे किसी और शो में नजर नहीं आईं। उन्होंने 'कयामत', 'परफेक्ट ब्राइड', 'चांद छुपा बादल में', 'साथ निभाना साथियां', 'वारिस' जैसे शोज में कैमियो किया था। 
- 2013 में 'ईस्टर्न आई' मैगजीन ने 'टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वूमन' की लिस्ट में हिना का नाम शामिल किया था।



Share:

Blog Archive

Definition List

Unordered List

Support